गाजियाबाद: फॉर्च्यूनर से कुचलकर युवक की हत्या, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

गाजियाबाद। जनसेवा केंद्र संचालक की फॉर्च्यूनर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपियों से उसका पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। वह अपने दोस्त के साथ चाउमीन खाने गया था, इसी दौरान यह विवाद हुआ था। सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद हुआ है और इस मामले को हादसा मान रही पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

घटनाक्रम मोदीनगर का है। अनुपम श्रीवास्तव (32) निवासी हरमुखी कॉलोनी जनसेवा केंद्र संचालक था। 31 दिसंबर की रात अपने दोस्त के साथ होंडासिटी कार से अग्रसेन पार्क गोविंदपुरी कालोनी गया था। इसी दौरान एक फॉर्च्यूनर कार वहां आकर रुकी और हॉर्न देकर अनुपम की कार हटाने के लिए कहा। इस पर दोनों कार सवारों में विवाद हो गया। इतने में अनुपम ने कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी। मोदीनगर थाने की लैपर्ड बाइक पर सवार पुलिसकर्मी तुरंत ही वहां पहुंच गए। पुलिस को देख फॉर्च्यूनर सवार लोग वहां से निकल गए। लेकिन थोड़ी देर बाद वो वापस आए और सड़क पर खड़े अनुपम को कुचलकर भाग निकले। दोस्त ने आस-पास के लोगों की मदद अनुपम को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोप सही, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया, पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। जब इसकी फुटेज देखी गई, तो मृतक के परिजनों के आरोप पुष्ट हुए हैं। फॉर्च्यूनर सवार लोग इस विवाद के बाद वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद वापस आए और अनुपम को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल चौधरी सहित शिवम माहेश्वरी, सम्राट और 2 अज्ञात के खिलाफ सोमवार को हत्या का केस दर्ज किया है। राहुल चौधरी हिरासत में है और पुलिस पूछताछ कर रही है। राहुल छज्जूपुर गांव के पूर्व प्रधान का बेटा है। फॉर्च्यूनर भी उसी की है और वारदात के वक्त वो खुद ड्राइव कर रहा था।

Exit mobile version