गाजियाबाद। युवक पर लिव इन में रही महिला ने 39 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की। मामले की तहरीर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनकी मुलाकात 12 वर्ष पहले लालकुआं निवासी अशोक कुमार से हुई थी। दोनों आपसी सहमति से एकसाथ रहने लगे। महिला ने अपने पहचान पत्रों में अशोक को ही पति के रुप में दर्ज कराया। महिला का कहना है कि आरोपित ने उनके बैंक खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिए और 25 लाख रुपये नकद ले लिए। उन्होंने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद महिला आरोपी से अलग रहने लगी।
अब पुलिस करेगी तफ्तीश
इधर, मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। ताकि सच सामने आ सके। हालांकि फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी। उसका भी बयान दर्ज होगा। जबकि इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।