गाजियाबाद। जिले में पुलिस ने अभियान चलाकर लूट की घटना में शामिल तीन, गांजा तस्करी में दो और एक जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया था।
थाना सिहानीगेट पुलिस टीम ने 420 नशीली गोलियां एल्प्राजोलम, दो हजार रुपए व चोरी की बाइक और फर्जी नंबर प्लेट के साथ दो लुटेरे पकड़े हैं। इनके नाम अनुपम व शिवम उर्फ़ बोना हैं। पुलिस की पूछताछ में अनुपम व शिवम उर्फ बेना ने बताया कि वह नशा करने के आदि है। इसलिये वह सुनसान इलाको में अकेले व्यक्ति से मौका देखकर मोबाइल फोन लूट लेते थे। लूटे गए मोबाइल को राह चलते व्यक्ति को बेच देते थे। दोनों ने बताया कि चोरी की बाइक भी उन्होंने दिल्ली से 5000 रूपये में खरीदी थी। आज भी हम मोटरसाइकिल से लूट की घटना करने की फिराक में थे कि पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि अनुपम तीन और शिवम् उर्फ बोना पर 108 मुकदमे दर्ज है। उधर थाना कविनगर पुलिस ने भी लूट के पांच मोबाइल फोन व एक किलो गांजे के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरे बदमाश समीर ने बताया कि वह मलिक नगर मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है। वह राह चलते लोगों से मोबाइल लूटकर लोगों को सस्ते दामों में बेचकर पैसे कम कर अपना परिवार चलता है। समीर पर गैंगस्टर,लूट, चोरी सहित करीब 11 मुकदमें दर्ज हैं। समीर ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अकेले ही मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।
तमंचा कारतूस सहित जिलाबदर गिरफ्तार
थाना भोजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान जिला बदर शेर मौहमम्द उर्फ शेरा को किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जिलाबदर गांव कलछीना का रहने वाला है और उसके पास से तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। शेर मौहमम्द के खिलाफ यूपी 10 गुंडा अधिनियम व आर्म्स एक्ट में मुकदमें दर्ज है। जिला बदर की कार्रवाई होने के बाद भी शेर मौहमम्द लगातार जिले में रह रहा था। साथी ही आपराधिक वारदातों की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था।
गांजा तस्करी में महिला समेत दो पकड़े
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाली एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गांजा तस्करों के पास से 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गांजा तस्कर समीर दास निवासी 12/39 रामकृष्णा कालोनी बैली थाना लिलुआ हावडा वैस्ट बंगाल एक महिला के साथ मिलकर तस्करी करता था। पूछताछ में पता चला कि गांजे को बेचने के लिए दोनों कोलकाता से लेकर आते है।