विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम ने किया डिजिटल संवाद, गिनाईं उपलब्धियां

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। दूर-दूर गांव तक पहुंच रहा है और गरीब से गरीब को जोड़ रहा है। इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए मैं आप सभी  देशवासियों और माताओं-बहनों का आभार व्यक्त करता हूं।

मोदी ने कहा ने यह भी कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का ध्येय उस व्यक्ति तक पहुंचने का है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन ये यात्रा लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कहा कि बीते दिनों जब-जब मुझे इस यात्रा से जुड़ने का अवसर मिला है, तो मैंने एक बात नोट की है। जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद गरीब पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। यात्रा के माध्यम से ही सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों को अधिकारी व पार्टी के नेता बता रहे हैं ताकि वह लाभ ले सकें।

1.25 करोड़ का हेल्थ चेकअप हुआ: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यात्रा के दौरान मौके पर ही 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। पहली बार देशव्यापी हेल्थ चेकअप हो रहा है। लगभग 1.25 करोड़ लोगों का हेल्थ चेकअप हो चुका है। 70 लाख लोगों की जांच पूरी हो चुकी है। 15 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हुई है। आजकल तो आयुष्मान भारत कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे हैं।

लाभार्थियों को मिल रहा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है। वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है लोगों की उम्मीदे पूरी कर रही है। यात्रा के शुरू होने के बाद उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए साढ़े 4 लाख नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एक करोड़ लोगों को अब तक आयुष्मान कार्ड भी दिए जा चुके हैं। लाभार्थी संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

Exit mobile version