गाजियाबाद। मकान दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 28.50 लाख की ठगी कर ली गई। मामले की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य यासीन उर्फ सीनू, उसके बेटे अरशद समेत चार के खिलाफ वेवसिटी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
डासना चार बिस्सा निवासी अबरार ने बताया कि सितंबर 2021 में उनकी मुलाकात पूर्व जिला पंचायत सदस्य यासीन उर्फ सीनू से हुई थी। उन्होंने यासीन से मकान का सौदा तय किया था। इसके बदले यासीन व उसके बेटे अरशद को उन्होंने 28.50 लाख रुपये दे दिए। बैनामे के लिए उन्होंने अबरार को एक माह का समय दिया था लेकिन 2021 बीतने के बाद भी उन्होंने बैनामा नहीं किया। बाद में उनको पता चला कि जो मकान उन्हें दिखाया गया था, वह किसी और का है।
कई बार हुई पंचायत रही बेनतीजा
इस मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी हुई, जिसमें पूर्व विधायक से लेकर तमाम लोग आए, वहां भी उन्होंने रुपये लेने की बात कबूली, लेकिन बैनामा करने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस आयुक्त के आदेश पर वेव सिटी थाने में यासीन, उसके बेटे अरशद, मतिउर्रहमान, गुलजार के खिलाफ रिपोेर्ट दर्ज कर ली गई। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।