गाजियाबाद: रुपयों के लेनदेन में युवक को कार में डालकर ले गए शातिर, छह गिरफ्तार

गाजियाबाद। रुपयों के लेनदेन में कार सवारों ने युवक का अपहरण कर लिया। अपहर्ता उसे कार में डालकर ले गए। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज समेत मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत का पता लगाकर उसे सकुशल बंधनमुक्त कराया। जबकि छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड तीन में रहने वाला शिवम रैकवार का अरदली बाजार कोतवाली बांदा के रोशन से रूपये का लेनदेन था। वह उनके रूपये नहीं लौटा रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। रोशन ने अपने दोस्तों को कॉल कर शिवम के घर भेजा। पांच दोस्त नैक्सकॉन कार से शिवम के घर पहुंचे। शिवम घर पर नहीं मिला। उसका भाई सत्यम बाहर आ गया। सत्यम ने उन युवकों से आने का मकसद पूछना चाहा और वो कार के पास गया। इसी बीच आरोपियों ने उसे कार में डाला और अपने साथ ले गए। परिजनों ने यह देखा तो आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने गाड़ी का नंबर निकाला और अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी।

मोबाइल लोकेशन से ठिकाने तक पहुंची पुलिस
अपहर्ता युवक को कहां ले गए हैं। इसके लिए पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली। इसी आधार पर पुलिस लोकेशन का पीछा करती हुई वहां पहुंची और अपहृत को छुड़ाया। जबकि मौके से छह लोगों को भी हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपित समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version