गाजियाबाद। रैपिड रेल का साहिबाबाद स्टेशन अब सोलर ऊर्जा से लैस हो गया है। यहां लगे सोलर पॉवर प्लांट्स का उद्घाटन एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को किया। दुहाई डिपो पर भी यह व्यवस्था की गई है।
1620 सौर पैनलों से सुसज्जित साहिबाबाद स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट की कुल क्षमता 729 किलोवाट है। स्टेशन के ऑक्ज़िलरी लोड के लिए लगभग 7.3 लाख यूनिट प्रतिवर्ष की वार्षिक खपत के मुकाबले यह प्लांट प्रति वर्ष लगभग 10 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करेगा। वहीं दुहाई डिपो पर सोलर पॉवर प्लांट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 108 किलोवाट है। इससे पहले इस साल जुलाई में दुहाई डिपो में 585 केडब्ल्यूपी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के साथ एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था।
कम होगा कार्बन डाइआक्साइड का उत्सर्जन
तीनों सोलर पावर प्लांट से प्रतिवर्ष कुल लगभग 1600 टन कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है। एनसीआरटीसी का टारगेट अगले पांच वर्षों में 11 मेगावाट की इन-हाउस सौर ऊर्जा उत्पन्न करके ट्रैक्शन और नॉन-ट्रैक्शन उद्देश्यों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी को बढ़ाना है।
Discussion about this post