गाजियाबाद। बाइक सवार बदमाशों ने घोड़ागाड़ी से गुड़ बेचने वाले से हजारों की लूट कर ली। बदमाश उसका मोबाइल समेत 10 हजार रुपये लूटकर ले गए। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है।
निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव उजैड़ा में रहने वाला रिहान खान गंगनहर पुल स्थित होटल के पास बुग्गी में गुड़ व शक्कर बेच रहा था। शाम चार बजे के आसपास रिहान खान के पास एक बाइक सवार युवक आया। युवक ने पहले रिहान से गुड़ के दाम पूछे और फिर पांच किलो शक्कर देने की बात कही। इसके बाद फिर वह फोन के बारे में बात करने लगा। इसके बाद उसने शर्ट की जेब पर हाथ रखा और फिर 10 हजार रुपए व मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़ित ने काफी दूर तक बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। ताकि कोई सुराग मिल जाए।