लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 20 प्रस्ताव रखे गए। इनमें 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। एनसीआर में फ्लैट की चाहत रखने वालों का इंतजार खत्म होगा। क्योंकि एनसीआर में अधूरे पड़े 2.40 लाख फ्लैट को पूरा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
बढ़ते साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस को मजबूत करने के लिए 57 शहरों में साइबर थानों को मंजूरी दी गई है। वहीं, 2024 में लोगों को महंगी शराब मिलने वाली है। बैठक में पीजीआई में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर बनाने को भी मंजूरी मिली है। वहीं न्यायिक अधिकारियों को वेतन वृद्धि के संबंध में पेंशन में लाभ दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी। सहारनपुर विकास प्राधिकरण मे 33 गांवों को शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी तो अधिवक्ता कल्याण निधि के अंतर्गत मृत्यु के बाद 1.5 लाख की बजाए अब 5 लाख किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
हरदुआगंज (अलीगढ़) 660 मेगावाट तापीय विस्तारी परियोजना में पुनरीक्षित लागत 340.31 करोड़ वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड गुरुग्राम (हरियाणा) को 99 वर्ष के लिए निशुल्क लीज पर भूमि के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। औद्योगिक विकास विभाग में 2022 नीति अंतर्गत निजी क्षेत्र की वरुण बेवरेज की अमेठी, प्रयागराज, गोरखपुर, चित्रकूट परियोजनाओं में स्टाम्प ड्यूटी, लैंड परचेजिंग आदि में छूट देने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी। ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने व मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 4ळ मोबाइल सेवा के संस्तुति के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले वन्य भूमि लीज रेंट के भुगतान से छूट दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। प्रदेश के किसान और दूसरे राज्यों के किसानों को यूपी में फ़सल की मार्केटिंग करने के लिए नियम में 28वा संशोधन को मंजूरी दी गई।
इन जिलों में बनेंगे साइबर थाने
साइबर थाने के लिए उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, इटावा, फतेहपुर, कन्नौज, औरैया, मेरठ, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, एटा, हाथरस, कासगंज, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, गाज़ीपुर, चंदौली, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच,बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, सोनभद्र, भदोही, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, ललितपुर, जालौन, मुज़फ्फरनगर एवं शामली को शामिल किया गया है। इनकी स्थापना से सरकार पर सवा अरब रुपए से ज्यादा का व्यय भार आएगा। जिले के एसपी साइबर थानों के इंचार्ज होंगे।
Discussion about this post