गठबंधन पर बोले अखिलेश: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हैसियत के हिसाब से देंगे सीटें

लखनऊ। आईएनडीआईए गठबंधन को लेकर सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस को उसकी हैसियत के हिसाब से सींटों के बंटवारे की बात कही है। 2 दिन पहले दिल्ली में अखिलेश ने संगठन की बैठक बुलाई थी। इसमें नए सिरे से यूपी में गठबंधन के समीकरणों पर मंथन हुआ।

अंदरखाने से जो बातें सामने आई हैं, उसमें पता चला है कि सपा नेताओं ने अखिलेश के सामने प्रस्ताव रखा कि कांग्रेस का जिन सीटों पर बड़ा चेहरा होगा या क्षेत्रीय समीकरण उसके पक्ष में होगा। वहीं, कांग्रेस को सीट दी जाए। हालांकि, अखिलेश के बयान के बाद अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि गठबंधन के दोबारा सक्रिय होने की अटकलें हैं। अखिलेश के ताजा बयान के बाद जानकारों का यह भी कहना है कि गठबंधन सफल करने के लिए यूपी में सपा का साथ जरूरी है। जबकि अखिलेश भी भाजपा से टक्कर लेने के लिए गठबंधन की सपोर्ट चाहते हैं।

ऐसे हो सकता है बंटवारा
सपा 50 सीट खुद, जबकि कांग्रेस को 15 देने पर तैयार
अखिलेश यूपी में 50 से कम सीटों पर भी समझौता कर सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस को 10 से 15 और कांग्रेस को तो 5 से 10 सीट लोकसभा चुनाव के बंटवारे में दी जा सकती हैं।

Exit mobile version