गाजियाबाद: ज्वैलरी कारीगर की मौत, सर्राफा व्यापारी पर हत्या का आरोप

गाजियाबाद। ज्वैलरी कारीगर की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सर्राफा व्यापारी ने कारीगर की पीटकर हत्या की है। क्योंकि कुछ जेवरात खराब बन गए थे और इसी बात से सर्राफा कारोबारी समेत उसका बेटा बौखला गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

घटनाक्रम नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोहनलाल का है। यहां रहने वाले 58 साल के विनय वर्मा की दिल्ली गेट पर जेवरात बनाने की दुकान है। वे सुनारों से सोना-चांदी लेकर उनके जेवरात बनाने का काम करते थे। पिछले दिनों विनय वर्मा ने चौपला मार्केट में एके ज्वैलर्स की ज्वैलरी भी ऑर्डर पर बनाई थी। बताया जा रहा है कि एके ज्वैलर्स के मालिक अमित गोयल और बेटे अनुज गोयल को वो ज्वैलरी पसंद नहीं आई। कारीगर के परिजनों का आरोप है कि गुरुवार रात अमित गोयल व अनुज गोयल उनके पिता की दुकान पर आए और मारपीट की। इस मारपीट में विनय वर्मा अचेत होकर गिर गए। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मृत बता दिया गया। पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरे पक्ष ने भी लगाया आरोप
कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि दूसरे पक्ष से अमित गोयल व अनुज गोयल का कहना है कि कारीगर विनय वर्मा ने उनकी दुकान पर आकर मारपीट की। दोनों पक्ष फिलहाल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसलिए दोनों ही घटनास्थलों की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी मौत का कारण पता लगेगा। इसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version