गाजियाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अयोध्या जाकर सरयू में स्नान करें। जबकि बाद में रामलला के दर्शन करें। तभी चीजें कंट्रोल में आएंगे।
साहिबाबाद स्थित अपने आवास पर आचार्य ने बयान दिया। कहा कि समाजवादी पार्टी जिन्नात से घिर चुकी है। स्वामी प्रसाद मौर्य इन जिन्नों के सरदार हैं। उनका हर बयान सपा का बेड़ागर्क कर रहा है। इससे लगातार पार्टी को क्षति पहुंच रही है। कहा कि ये देश और यहां रहने वाले करोड़ों हिन्दू अभी तक रामलला के भक्तों पर चलाई गई गोलियों को भूले नहीं हैं। जबकि अब नया जख्म देने की तैयारी हो रही है। प्रमोद कृष्णम ने कहा, मुझे लगता है कि सपा और अखिलेश यादव को इन तमाम जिन्नातों को बोतल में बंद रखना चाहिए था। मगर अब वो बोतल से बाहर आ चुके हैं।
स्वामी प्रसाद की नरक में जगह पक्की
आचार्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम का विरोध करके करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाकर नर्क में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुझे स्वामी प्रसाद की ज्यादा चिंता नहीं है। मुझे चिंता है अखिलेश यादव की। वो पढ़े-लिखे शरीफ इंसान हैं। उनका क्या होगा, उनकी पार्टी का क्या होगा? मुझे लगता है कि अखिलेश यादव के कंट्रोल से चीजें बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में अखिलेश यादव को एक ही सलाह दूंगा कि उन्हें अयोध्या जाकर सरयू में स्नान करके रामलला का दर्शन करना चाहिए।