गाजियाबाद। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने ट्रांसपोर्टर के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर समेत 22 लाख कैश व 16 तोला सोने के जेवरात पार कर दिए। भुक्तभोगी के मुताबिक तकरीबन 50 लाख का माल गया है। मामले की जानकारी उस वक्त हुई, जब ट्रांसपोर्टर वापस अपने घर लौटा।
वारदात मोरटी गांव में शनिवार की रात हुई है। मामले की शिकायत पर नंदग्राम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ट्रांसपोर्टर रोहित चौधरी ने बताया कि भैया दूज के पर्व पर पत्नी राखी चौधरी बच्चों के साथ बुलंदशहर स्थित मायके गई थीं, शनिवार को वह उनको वहां से वापस लाने के लिए गए थे। इस दौरान घर पर ताला लगा था। रविवार शाम को वह वापस लौटे तो देखा की मकान के मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। बक्से का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 22 लाख रुपये, सोने की चेन, चार अंगूठी, दो कंगन चोरी कर लिए गए थे। बेड के पास रखी रिवाल्वर और घर के अंदर लगी 55 इंच की एलइडी भी चोरी कर ली गई थी।
साली की शादी को रखा था कैश
ट्रांसपोर्टर के मुताबिक फरवरी माह में साली की शादी है, इसलिए ही घर में नकदी रखी थी, जो चोरी की गई है। वारदात की सूचना फोन के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम में दी। एक घंटे बाद पीआरवी मौके पर पहुंची, इसके बाद डाग स्क्वाड के साथ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और छानबीन की और चोरी हुए सामान की जानकारी ली। रोहित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Discussion about this post