गाजियाबाद। जीडीए आवासीय योजना में भूखंड दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 66.52 लाख रुपये हड़प लिए गए। वहीं न तो भूखंड दिलाया और न ही रकम लौटाई गई। ठगी का एहसास होने पर मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
सिहानी गेट के हरवंशनगर निवासी भूपेंद्र उपाध्याय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके परिचित तेजपाल शर्मा ने घूकना मोड निवासी लोकेंद्र कुमार का भूखंड होने की बात बताई। जो उसे बेचना चाहते हैं। फिर उन्हें न्यू आर्य नगर के रहने वाले नरेंद्र कुमार के नाम नंदग्राम ई ब्लाक पार्ट ए आवासीय भूखंड का आवंटन पत्र और भुगतान के विवरण दिखाए। कहा कि भूखंड की किस्त भरने के लिए रुपये नहीं है। वह भर दो, तो बैनामा आपके नाम कर दूंगा। उन्होंने 23 मार्च 2022 को भूखंड का सौदा तय कर दिया। भूपेंद्र का कहना है कि नरेंद्र कुमार की बात पर विश्वास करके उन्होंने किस्तों में 66.52 लाख रुपये जमा कर दिए। इसका अनुबंध पत्र भी बनवाया। 20 जुलाई 2023 को बैनामा होन था लेकिन नरेंद्र कुमार ने न तो बैनामा किया और न रकम लौटाई। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
अब धमकी दे रहा आरोपी
भुक्तभोगी के मुताबिक रकम वापस मांगने पर नरेंद्र उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह भी कहा कि वह उसे झूठे मुकदमे में फंसवा देगा। पुलिस ने पूरी जांच के बाद आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Discussion about this post