गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली इलाके के न्याय खंड में रहने वाले एक व्यक्ति ने खिड़की से तार बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले उस व्यक्ति ने अपने दोस्त को वॉइस रिकॉर्डिंग का मैसेज भेजकर कहा कि जिंदगी से तंग आ चुके हैं।
न्याय खंड के रहने वाले 68 साल के दिनेश गुलेरिया ने कमरे की खिड़की पर तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिनेश ने आत्महत्या करने से पहले अपने दोस्त को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी थी। वॉइस रिकॉर्डिंग सुनकर जब दिनेश का दोस्त उनके फ्लैट पर पहुंचा तब तक दिनेश आत्महत्या कर चुका था। इसके बाद उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने दिनेश के दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम को भेजकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि दिनेश दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले थे और वह पिछले दो साल से अपने परिवार से दूर न्याय खंड में रह रहे थे। दिनेश के परिवार में पत्नी बेटी और एक बेटा है वह सभी लोग दिल्ली में रहते हैं। दिनेश ने अपने दोस्त को सुबह वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी थी। दिनेश का मोबाइल फोन कब्जे में लिया गया है। मोबाइल फोन से ही आगे की घटना सुलझा पाएगी।
पारिवारिक कलह ने कर दिया था दूर
परिवार में अक्सर कलह होने की वजह से दिनेश अपने बेटे बेटी और पत्नी से दूर गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में रहते थे। जबकि दिनेश का परिवार दिल्ली की रोहिणी इलाके में रहता है। पुलिस ने दिनेश की मौत की खबर उनके परिजनों को भी दे दी है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल दिनेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
वॉइस रिकॉर्डिंग के बाद बंद कर लिया था फोन
दिनेश ने आत्महत्या करने से पहले एक वॉइस रिकॉर्डिंग करके अपने दोस्त को भेजी थी। दोस्त ने तुरंत मैसेज नहीं देखा जब उसने मैसेज देखा तो रिकॉर्डिंग सुनी और उसके बाद दिनेश का फोन ट्राई किया तो दिनेश का फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद वह दिनेश की फ्लैट पर पहुंचा, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था। दिनेश के दोस्त ने बताया कि जब पहुंचा तो कमरे का गेट अंदर से बंद था।