लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में दिवाली की रात पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गए हैं। पुलिस की मानें तो फायरिंग से लेकर उनकी पत्नी के शोर मचाने की वायस रिकार्डिंग पुलिस को मिल चुकी है। उनके घर के पास लगा कैमरा खराब है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 23 रिश्तेदारों और करीबियों का बयान दर्ज किया। वहीं आसपास पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फिलहाल पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि हत्या में पति-पत्नी और वो या निजी लेनदेन में विश्वासघात हत्या का कारण हो सकता है। क्योंकि जहां पत्नी का पति पर रंगीन मिजाज होने का आरोप लगाने के बाद पुलिस का शक उनके करीबी महिलाओं और उनसे जुड़े लोगों पर गहराया है। वहीं, मृतक के भाई के घर के बाहर लगे लगे कैमरे में रिकार्ड फायरिंग की आवाज के करीब 65 सेकेंड बाद इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटी की चीखने की आवाज उन्हें भी सवालों के घेरे में ला रही है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
रिकार्डिंग ने बदली जांच की दिशा
पुलिस पत्नी द्वारा बताए बिंदु पर जांच कर ही रही थी कि पुलिस को घर के पीछे रहने वाले उनके भाई अजीत के घर में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग मिली। जिसमें घटना तो नहीं, लेकिन उस दौरान हुई फायरिंग की वाइस जरूर रिकार्ड हो गई। जिसमें 5 गोलियों की आवाज सुनाई पड़ती हैं, इसके करीब 65 सेकेंड बाद भावना के चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। पुलिस ने जब इस बारे में भावना से पूछताछ की तो उसने कहा कि पहले उसे लगा कि पटाखा दगा है। जब उसने गाड़ी से पति को गिरे देखा तो चीखी।
ये था पूरा घटनाक्रम
कृष्णानगर की मानस नगर कालोनी में सतीश कुमार सिंह की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वह पत्नी और बेटी के साथ रात में कार से राजाजीपुरम से लौटे थे। उनके गाड़ी से उतरते ही हमलावर ने उन पर गोलियां दाग दी थी। पत्नी भावना ने पुलिस को बताया था कि उनके पति घर में लड़कियों को लाते थे। जिसमें से एक उनके श्रृंगारनगर वाले मकान में रहती है।