गाजियाबाद: कार की चपेट में आकर कुत्ते की मौत, ड्राइवर पर मुकदमा

गाजियाबाद। पालतू कुत्ते की कार की चपेट में आकर मौत हो गई। कुत्ते को उसका मालिक टहलाने निकला था लेकिन इसी बीच हादसा हो गया। मालिक की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हादसा 11 नवंबर की सुबह 7 बजे का है। नीति खंड-एक स्थित शिवशक्ति गली नंबर-2 निवासी शिवांश मलिक ने बताया, श्मैं सुबह 7 बजे कुत्ते के साथ वॉक कर रहा था। इसी दौरान बैरियर के पास काले रंग की गाड़ी आई और उसने कुत्ते को कुचल दिया। सिक्योरिटी गार्ड और आसपास के लोगों ने जब कार ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया तो वो वापस आने की बात कहकर वहां से भाग निकला। पहिया चढ़ने से घायल कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। शिवांश ने बताया, श्कार ड्राइवर नशे में प्रतीत हो रहा था, क्योंकि वो बहकी-बहकी बातें कर रहा था। इस हादसे के बाद वो उल्टा कार में बैठी अपनी पत्नी को डांटने भी लग गया था। मोहल्ले के लोगों ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो पता चला कि वो दिवाली की वजह से अपने गांव जा रहा था, इसलिए जल्दबाजी में था।

सीसीटीवी फुटेज भी वायरल
हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि शिवांश अपने पालतू कुत्ते को गले में पट्टा डालकर घुमा रहा था। कुत्ता सड़क पर चल रहा था और शिवांश सड़क के साइड में था। बैरियर के पास ही गाड़ी ने कुत्ते को कुचल डाला और उसकी मौत हो गई। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने इस मामले में कार ड्राइवर अर्पित गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version