गाजियाबादः मॉल में लगी भीषण आग बड़ा हादसा टला, रेस्क्यू कर लोगों को बचाया

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के आदित्य मॉल अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाते हुए करीब 550 लोगों को रेस्क्यू किया। मॉल में आग लगते ही लोग इधर-उधर दौड़ते नजर आए।

सीएफओ राहुल पाल ने बताया आज माल के फर्स्ट फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्ट में लगी थी। मॉल में मूवी देखने के लिए तीन थियेटर है। जिसमें करीब 1000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कुछ लोग आग लगते ही इधर-उधर से भागने लगे जबकि कुछ लोग अंदर फंस गए। अंदर फंसे 550 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। इस दौरान पांच लोग आधा घंटे लिफ्ट में फंसे रहे। मॉल में आग लगने की वजह से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। जिसकी वजह से लिफ्ट फंस गई। आग लगने की वजह से पूरे मॉल में धुआं घुट गया। माल से धुआं बाहर निकालने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल किया गया। माल के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि कोई इलेक्ट्रिक सॉफ्ट में आग लगी थी सभी लोग सुरक्षित हैं। लोगों का कहना है कि आज देखकर वह इतने घबरा गए थे,कि उन्हें अपनी मौत सामने नजर आने लगी। सुरक्षित बाहर निकालने के बाद लोगों ने भगवान को धन्यवाद दिया।

शीशे तोड़कर रेस्क्यू कर निकल गए लोग
मॉल में भीषण आग लगने की वजह से पूरी तरह से धुआं घुट गया। जिसकी वजह से मॉल में फंसे लोगों को परेशानी होने लगी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने यह करीब 550 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल। इस दौरान आग लगने की वजह से लाइट चली गई। जिसकी वजह से लिफ्ट में एक परिवार फंस गया। किसी से तोड़कर निकल गया।

मूवी बुकिंग के लौटाए जाएंगे रुपए
मॉल में आग लगने की घटना के बाद प्रबंधक राहुल त्यागी ने बताया कि ऑडी में टाइगर व 22वीं फेल फिल्म चल रही थी। जिन लोगों ने फिल्म की बुकिंग कराई थी। उनके रुपए वापस किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में करीब सात दिन का समय लगेगा। प्रबंधक नहीं है अभी बताया कि आग लगने से कोई भी जानकारी नहीं हुई है। मॉल में लाखों रुपए का नुकसान जरूर हुआ है।

Exit mobile version