करोड़ों का टैक्स चोरी करके फर्म भागी, राज्यकर विभाग में हड़कंप

गाजियाबाद। राज्यकर विभाग का करोड़ों का टैक्स चोरी कर एक फर्म भाग गई। मामले की जानकारी पर विभागीय अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विभाग के अधिकारी ऐसी फर्मों का ब्योरा खंगाल रहे हैं। अब पैन कार्ड नंबर के आधार पर इनकी तलाश की जाएगी।

दरअसल, एनसीआर का प्रमुख शहर होने की वजह से गाजियाबाद में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों के लोग आकर कारोबार करते हैं। ऐसे कारोबारियों की फर्म का पता तो गाजियाबाद का होता है, लेकिन उनके निवास से संबंधित प्रमाण पत्र अन्य राज्यों के होते हैं। कुछ साल कारोबार के बाद करीब 150 से ज्यादा फर्म संचालक बकाया टैक्स चुकाए बिना कारोबार बंद करके चले गए। इन फर्मों पर बकाएदारी अभी भी चल रही है। इन फर्मों को बंद करके जाने वाले अन्य राज्यों के लोगों को ट्रेस करना राज्यकर विभाग के लिए भी चुनौती बना हुआ है।

पैन कार्ड नंबर से ट्रेस करने का प्रयास
राज्यकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फर्म के पंजीकरण के साथ दाखिल किए गए पैनकार्ड नंबर और अन्य दस्तावेजों के आधार पर ऐसे लोगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर इन दस्तावेजों पर यूपी के किसी अन्य जिले में फर्म का पंजीकरण कराया जाएगा तो ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से इनकी जानकारी मिल जाएगी। ऐसे मालिकों को ट्रेस करने के लिए फिर नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर किसी अन्य राज्य में फर्म पंजीकृत होती है तो नोटिस जारी करने की प्रक्रिया काफी लंबी और पेचीदगी भरी है।

रिकवरी में होगी मुश्किल
अपर आयुक्त दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बंद हुई फर्मों पर बकाया राशि वसूलने के लिए उनके संचालकों को ट्रेस कराने की प्रक्रिया चल रही है। ट्रेस हो जाने पर उन्हें नोटिस दिए जाते हैं, लेकिन ट्रेस न हो पाने पर रिकवरी करना मुश्किल हो जाता है।

Exit mobile version