फूट डालो राज करो की नीति पर काम करती है कांग्रेसः मोदी

File Photo

मध्य प्रदेश। विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सतना, छतरपुर और नीमच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एक तरफ भगवान राम को काल्पनिक बताया तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार का किला खड़ा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा सत्ता के लालच में कांग्रेस ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है। फूट डालो और राज करो की नीति पर चली है। आज़ादी के समय राष्ट्र निर्माण का जो जज़्बा था वो कांग्रेस ने एक परिवार की भक्ति में कुचल कर रख दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी। आज मैं देख रहा हूं कि मोदी की गारंटी से भी ज्यादा मज़बूत गारंटी मध्य प्रदेश के लोगों की गारंटी है। उन्होंने गारंटी दी है, सरकार बनाने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना में चुनावी सभा में कहा कि अयोध्या में जिस भक्ति से हम प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बना रहे हैं। उसी भक्ति से गरीबों के घर भी बनाते हैं। जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी पक्का बनेगा।

कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार
छत्तीसगढ़ के जसपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी की सरकार घोटालों की सरकार है। मैंने जीवन में गाय के गोबर का घोटाला करने वाला व्यक्ति नहीं देखा इसने गौठान का भी घोटाला कर दिया। जो लोग गाय का गोबर नहीं छोड़ते वो छत्तीसगढ़ का भला कर सकते हैं क्या।

Exit mobile version