नोएडा। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव की पुलिस पूछताछ के दौरान गुरुवार को अचानक हालत बिगड़ गई। उसे नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। एल्विश गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों ने डेंगू, मलेरिया की जांच के लिए कहा है। साथ ही बेड रेस्ट की सलाह दी है। सिंगर फाजिलपुरिया से भी नोएडा पुलिस पूछताछ कर सकती है। रेव और सांप तस्करी मामले में मंगलवार देर रात 45 मिनट की पूछताछ के दौरान एल्विश ने सिंगर फाजिलपुरिया का नाम लिया था।
एल्विश ने पुलिस को बताया कि सांप के साथ का उसका जो वीडियो वायरल हुआ था वह सिंगर फाजिलपुरिया के शूटिंग सेट का था। फाजिलपुरिया ने ही सांप का अरेंजमेंट शूटिंग के लिए किया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फाजिलपुरिया का नाम मुकदमे में नहीं है। हालांकि उससे भी पूछताछ की जा सकती है। नोएडा के जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जब सांप के साथ वायरल वीडियो को लेकर एल्विश से सवाल किया, तो उसने कहा कि सांपों का अरेंजमेंट फाजिलपुरिया ने अपनी शूट के लिए किया था। उसी सेट का वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एल्विश से 25 सवाल किए गए। शुरू के आसान सवालों का आराम से जवाब दिया। लेकिन, बाद में गोल-मोल बात करने लगा।
अब तस्करों से कराया जाएगा सामना
नोएडा पुलिस ने सांपों के साथ पकड़े गए 5 आरोपियों की 14 दिन की रिमांड कोर्ट से मांगी है। रिमांड आज यानी गुरुवार को मिलने की संभावना है। रिमांड मिलने के बाद एल्विश और राहुल समेत अन्य आरोपियों का आमना-सामना कराया जाएगा। ताकि जांच को सही दिशा मिल सके। वहीं एल्विश के बयान की पुश्टि भी इसी प्रक्रिया से होगी।
फाजिलपुरिया की एंट्री ने बढ़ाई टेंशन
रेव पार्टी और सांप तस्करी से जुड़े मामले में एल्विश के बाद अब फाजिलपुरिया की भी एंट्री हुई है। ऐसे में नोएडा पुलिस इस केस में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। बयानों की बजाए पुलिस का फोकस साइंटिफिके एविडेंस कलेक्ट करने पर ज्यादा है।