गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हिंडन नदी के पास कवि डा. कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों और एनेस्थीसिया के डॉक्टर पल्लव बाजपेई भिड़ गए। डॉ कुमार विश्वास ने अपने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं डॉक्टर पल्लव ने भी सुरक्षाकर्मियों पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की ओर से इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल डॉ कुमार विश्वास वसुंधरा स्थित अपने घर से अलीगढ़ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला हिंडन नदी के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार को उनके सुरक्षा कर्मियों ने रोका। सुरक्षाकर्मियों ने जिस कार को रोका उसे कार में गाजियाबाद के एनेस्थीसिया के डॉक्टर पल्लव थे। देखते ही देखते सुरक्षा कर्मियों और डॉक्टर पल्लव में कहासुनी हुई बात इतनी बढ़ गई की हाथापाई भी होने लगी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें सड़क की एक साइड में कुछ सुरक्षाकर्मी किसी व्यक्ति के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। हालांकि कवि डॉ कुमार विश्वास थाने में तहरीर देने के बाद अलीगढ़ अपने कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने पूरी घटना ट्विटर पर शेयर कर लोगों और पुलिस से साझा की। हालांकि पूरा मामला साइड देने को लेकर बताया जा रहा है।
एक्स पर बताया घटनाक्रम
कभी डॉक्टर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बताया अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की। जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही बल्कि केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया । पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे।
सुरक्षाकर्मियों ने की हाथापाई
एनेस्थीसिया के डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी पीछे से आई उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने के लिए हाथ दिया। मैंने गाड़ी को आगे जाने दिया उसे गाड़ी के पीछे एक और काले कलर की गाड़ी थी। इसके बाद उसे गाड़ी में सवार लोगों ने मेरी गाड़ी रोक ली और मुझसे बहस करने लगे तुझे गाड़ी चलाना नहीं आता है। मेरे से हाथपाई की मैने 112 पर कॉल की लेकिन मौके पर नहीं पहुंची।
जांच में साबित नहीं हुए आरोप
पूरे मामले पर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कवि डॉ. कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं। थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। जबकि पूरे प्रकरण में डॉक्टर कुमार विश्वास और डॉक्टर पल्लव की ओर से तहरीर दी गई है।