नोएडा। बिग बॉस विनर यूट्यूब एलविश यादव को सांप के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। पुलिस ने नोटिस में एल्विस यादव को जांच में सहयोग और हाजिर होकर अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा है। इसके अलावा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किए गए पांचो आरोपियों की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। आरोपियों के रिमांड पर लिए जाने के बाद एल्विस यादव से सख्ती से पूछताछ की जाएगी।
एल्विस यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में जहर उपलब्ध कराने के आरोप में नोएडा सेक्टर 49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बीते दिनों एक होटल से एल्विस के पास साथियों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से कई जहरीले सांप और 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी बरामद हुआ था। एल्विस यादव की गिरफ्तारी और सांपों की तस्करी करने के मामले में पीपल फॉर एनिमल संगठन के मेंबर गौरव गुप्ता ने शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद भाजपा नेता सांसद मेनका गांधी ने भी एल्विस यादव पर गंभीर आरोपों के चलते पुलिस से सख्त कार्रवाई की बात कही थी। एल्विस यादव पर लगे आरोपों की वजह से मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सेक्टर 49 से सेक्टर 20 को ट्रांसफर किया गया केस
एलविश यादव मामले की जांच सेक्टर 49 कोतवाली से हटकर सेक्टर 20 थाने में ट्रांसफर की गई है। इस मामले में सेक्टर 49 में तैनात थाना अध्यक्ष संदीप चौधरी को पहले ही पुलिस ने हटा दिया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर होने की वजह से पूरे मामले में दोनों थानों की जॉइंट टीम जांच करेगी। साथी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को कहना है कि फिर एनजीओ के बयान के आधार पर न होकर पुलिस या वन विभाग के आधार पर होनी चाहिए थी।
शिकायतकर्ता ने जताया जान माल का खतरा
एलविश यादव और उनके साथियों की शिकायत करने के मामले में पीपल फॉर एनिमल के मेंबर गौरव गुप्ता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। गौरव का आरोप है कि एनबीसी के खिलाफ स्टिंग करने और पुलिस से शिकायत करने के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।
Discussion about this post