गाजियाबाद। टीचर ने हाइस्कूल के छात्र की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी दो उंगलियों में फ्रैक्चर आ गया। छात्र की गलती महज इतनी थी कि वो क्लासरूम में अपने दोस्त से बात कर रहा था। परिजनों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया। जबकि बाद में पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामला शांत किया है।
मुरादनगर में नूरगंज कॉलोनी निवासी इंतजार यहां परिवार सहित रहते हैं। उनका 15 साल का पुत्र अमन मेन बाजार स्थित किसान नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा दस में पढ़ता है। छात्र कॉलेज गया था। सुबह दस बजे कॉलेज से परिजनों के पास फोन पहुंचा अमन को चोट लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों को अमन ने बताया कि साथी छात्र से बात करने पर शिक्षक ने डंडों से बेहरमी से मेरी पिटाई कर दी। छात्र को इतना पीटा गया कि हाथ की दो अंगुली में फैक्चर आ गया है।
परिजनों ने किया हंगामा
इसके बाद अभिभावकों ने कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर किसान नेशनल इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। हंगामा बढ़ने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इस संबंध में छात्र के पिता इंतजार ने शिक्षक के खिलाफ मुरादनगर थाने में तहरीर दी है।
जांच के लिए कमेटी गठित
कॉलेज की प्रधानाचार्या सरिता चांदना ने बताया कि छात्र अमन की पिटाई करने वाले शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है । मारपीट के मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि अमन के पिता ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। शिक्षक अमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्र का मेडिकल कराया गया है।