गाजियाबाद। तीन युवकों ने अलग-अलग जगहों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों के शव लटके मिले हैं। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इनकी आत्महत्या की वजह तलाश रही है।
वंदना एंक्लेव में 21 साल के अभिषेक कुमार का रेलिंग से लटका हुआ शव मिला। कमरे से सुसाइड नोट मिला है। वहीं नीतिखंड में 25 साल के युवक का शव पंखे से लटका मिला। उधर, शालीमार गार्डन में 45 साल के आशु बब्बर ने भी पंखे से लटक कर जान दे दी। खोड़ा पुलिस ने बताया कि औरेया निवासी अभिषेक पुत्र सनी नोएडा सेक्टर-58 की कंपनी में काम करता था। शुक्रवार सुबह उसका सीढ़ियों की रेलिंग से शव लटका मिला। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने मर्जी से आत्महत्या करने और किसी पर कार्रवाई नहीं करने की बात लिखी है। पुलिस ने फोन से उसके भाई शिवा को घटना की सूचना दी। परिजन भी यहां पहुंच गए हैं।
किराना व्यापारी ने लगाई फांसी
शालीमार गार्डन पुलिस ने बताया कि परचून व्यापारी आशु बब्बर ने पंखे पर लटककर जान दे दी। परिवार के लोग पास के निजी अस्पताल ले गए वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से कोई नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं परिजन भी यह स्पश्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिरकार आशु ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंखे से लटका युवक, शिनाख्त नहीं
इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि नीतिखंड में 25 साल का युवक पंखे से लटका है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अभी युवक की पहचान नहीं हुई है। उधर, डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन शुभम पटेल का कहना है कि तीनों मामलों में शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।