गाजियाबाद। पड़ोसी देश नेपाल में आए 6.4 तीव्रता की भूकंप के बाद गाजियाबाद के अलावा दिल्ली नोएडा मेरठ समेत एनसीआर इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुई वैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और एक दूसरे को फोन करने लगे। देखते ही देखते सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
हालांकि भूकंप का दिल्ली गाजियाबाद नोएडा में खास असर देखने को नहीं मिला। लेकिन भूकंप ने नेपाल में तबाही मचाते हुए 70 लोगों की जान ले ली। गाजियाबाद जिले के लोगों को कहना है कि करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आजमगढ़, कानपुर,आगरा, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बागपत, मुरादाबाद बुलंदशहर। प्रयागराज के अलावा कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
ऊंची इमारतों में रहने वाले खौफजदा
भूकंप के झटके शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे महसूस किए गए। इसके बाद एक दूसरे के फोन से लोगों को जानकारी मिली तो लोग बिल्डिंगों से बाहर निकले। ऐसे में कई मंजिल पर अरे लोगों को नीचे आने में काफी परेशानियों का सामना हुआ। क्योंकि भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक चल कोई इससे ज्यादा वक्त लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकलने में लग गया। कुछ लोगों ने अपने घरों में भूकंप के झटके महसूस होने पर पंख आदि के वीडियो भी शूट किया जो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, …भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Discussion about this post