गाजियाबाद। इंटरमडिएट के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में फंदे पर लटका मिला। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने की साथ ही कमरे की तलाशी भी ली लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव में बृहस्पतिवार शाम किराये के कमरे में 12वीं के छात्र मानिक गौड़ का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों के कॉल करने पर दोस्त ने घर जाकर देखा और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूचना के बाद परिजन और पिता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे से छात्र का फोन कब्जे में लिया है। पुलिस ने बताया कि टैक्सी चालक विपिन गौड़ खोड़ा गांव में अनिल शर्मा के मकान में किराये पर रहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह वह टैक्सी लेकर बाहर चले गए। उनके साथ कमरे में 17 साल का बेटा मानिक था जबकि पत्नी और परिवार के अन्य गांव में रहते हैं। बृहस्पतिवार को परिजन उससे बात करने के लिए कॉल कर रहे थे लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा था। तब परिजनों ने उसके स्कूल के दोस्त को कॉल कर उससे बात कराने के लिए घर भेजा। दोस्त जब घर पहुंचा तो कमरे में लटका देखकर उसके होश उड़ गए। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आत्महत्या समेत सभी कोण पर जांच कर रहे हैं। लिखित शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
घर में अकेला था छात्र
परिजनों के मुताबिक छात्र घर में अकेला था। पिता टैक्सी चलाने गए थे। जबकि मां समेत परिवार के अन्य सदस्य भी नहीं थे। ऐसे में छात्र ने आत्महत्या की या फिर उसके साथ कुछ और हुआ है, यह खुद में सवाल है। मकान मालिक का बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है। ताकि सुराग मिल सके।
मोबाइल खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने छात्र का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। उसकी गैलरी समेत मैसेज और कॉल डिटेल्स पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि किसी के बहकावे में आकर या फिर किसी दबाव में आकर तो आत्महत्या नहीं की है। वहीं इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है कि फोन पर किसी से उसका कोई ऐसा विवाद हुआ कि उसे धक्का लगा और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।