युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंकी लाश, चेहरे पर चोटों के निशान

गाजियाबाद। युवक की हत्या करके उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। लोनी इलाके में हुई इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है। शव के चेहरे पर चोटों के कई निशान बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

मरने वाला शख्स नोएडा में बिसरख क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने बताया, अनिल नाम का युवक गाजियाबाद में मोहननगर क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार को वो ड्यूटी के बाद अपने घर चला गया। बुधवार सुबह उसकी लाश लोनी थाना क्षेत्र के बंथला इलाके में झाड़ियों में पड़ी मिली। पूरा मुंह खून से लाल था। ऐसा लग रहा था, जैसे किसी भारी वस्तु से चेहरे पर प्रहार किए गए हों। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस अब परिवार वालों से संपर्क साधने में लगी है। ताकि उनका बयान दर्ज करने के बाद तफ्तीश को आगे बढ़ाया जा सके।

कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही
युवक की शिनाख्त के साथ ही पुलिस उसकी कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। वजह है कि जिस तरह से हत्या की गई है, उसे देखकर लग रहा है कि कातिल बेहद आक्रोशित था। मौके पर पुलिस को हाथापाई के निशान भी नहीं मिले हैं, ऐसे में यही माना जा रहा है कि घटनास्थल कहीं और का है, जबकि बाद में शव लाकर यहां डाला गया है।

परिजनों के बयान पर टिकी तफ्तीश
पुलिस अब परिवार वालों के बयान को आधार मानकर तफ्तीश आगे बढ़ाएगी। वजह है कि सबसे पहले पुलिस उन लोगों को ट्रैक करेगी, जिनसे युवक समेत उसके परिवार की रंजिश चल रही थी। अगर परिजन किसी से रंजिश की बात से इंकार करते हैं तो पुलिस दूसरे पहलू खंगालते हुए कातिल तक पहुंचने की कोशिश करेगी। इसी कारण उसकी कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। ताकि पता लग सके कि वो सबसे ज्यादा किसके संपर्क में था और आखिरी बार किससे बात हुई। उसकी आखिरी लोकेशन क्या थी, इस पहलू पर भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version