गाजियाबाद की ताजा खबरें: होली की धूम, परीक्षा का माहौल व समाजिक घटनाएं

1. होली के रंग में रंगे पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी
गाजियाबाद में होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मी और साहिबाबाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी रंगों की मस्ती में सराबोर दिखे। जहां आम जनता ने होली के दिन रंग-गुलाल से त्योहार मनाया, वहीं कानून के रखवाले और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों के कारण उस दिन रंगों से दूर रहे। लेकिन दूसरे दिन, इन कर्मचारियों ने भी होली का जमकर आनंद लिया। पूरे माहौल में उमंग और उल्लास देखने को मिला, जिससे यह संदेश गया कि हर त्यौहार को मनाने का अपना सही समय होता है।
2. परीक्षा के बाद सुकून की सांस लेते छात्र-छात्राएं
गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बोर्ड परीक्षा का माहौल देखने को मिला। सीबीएसई परीक्षा देकर बाहर निकलते छात्र-छात्राओं के चेहरे पर हल्की सी राहत और आगे की तैयारी की झलक दिखी। परीक्षा का समय बच्चों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन परीक्षा के बाद उनके चेहरे पर संतोष और आत्मविश्वास नजर आ रहा था।
3. दहेज में 21 लाख और फॉरच्यूनर की मांग, विवाहिता पर जुल्म की इंतहा
गाजियाबाद में एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए की गई अमानवीय प्रताड़ना की खबर सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के मात्र 15 दिन बाद उसके पति ने पांच लाख रुपये की मांग कर दी, जिसे उसके पिता ने पूरा भी किया। लेकिन जब ससुरालियों की मांग बढ़ती गई और उसे 21 लाख रुपये नकद और फॉरच्यूनर कार देने में असमर्थता जताई गई, तो उसके साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच जारी है। यह घटना समाज में दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को दर्शाती है और न्याय की उम्मीद को बल देती है।
4. होली की शाम सोसाइटी में विवाद, लाठियां चलीं
गाजियाबाद के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में होली की शाम को माहौल बिगड़ गया। पहले सोसाइटी के निवासियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। स्थिति बेकाबू होने पर सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और विवाद को शांत करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ीं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जाहिर की और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की मांग की।
Exit mobile version