विपक्षी के नेताओं के आईफोन पर आया अलर्ट, गहमागहमी

नई दिल्ली। मंगलवार विपक्षी के कई नेताओं को एपल कंपनी की तरफ से आईफोन पर एक चेतावनी भरा मैसेज मेल व एसएमएस द्वारा मिला है। नेताओं का दावा है कि मैसेज में राज्य प्रायोजित हमलावर आपके आईफोन को निशाना बना सकते हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा,आप नेता राघव चड्डा,असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर के माध्यम से मैसेज मिलने की बात कही है। मैसेज मिलने के बाद विपक्षी के कई बड़े नेताओं ने दावा किया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है।

इन नेताओं ने अपनी मोबाइल पर आए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया कि गृह मंत्रालय के पास कोई और काम नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है। यह मेरे कार्यालय में सभी लोगों को मिला है। कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है। यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं। आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं। आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आता है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा ये बड़े दुख की बात है। सुबह ये जानकारी मिली और इस प्रकार का मैसेज कंपनी के माध्यम से आया है। मैसेज में बताया जा रहा है कि स्टेट की ओर से आपका फोन हैक किया जा रहा है। दुख की बात है कि लोकतंत्र में आजादी और निजता को भी ये खत्म करना चाहते हैं। जासूसी किसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।

आज तक नहीं आया ऐसा मैसेजः प्रियंका
शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मेरे फोन पर कल रात वार्निंग आई है। मैं 15-20 साल से एप्पल का फोन इस्तेमाल कर रही हूं। कभी इस प्रकार का कोई मेल नहीं आया। ये एक गंभीर वार्निंग थी। उसमें साफ लिखा था कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा किया गया है। ये केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित एक कार्यक्रम है। आज सुबह मुझे पता चला कि विपक्ष के कई नेताओं के पास ये मैसेज आया है। पेगासस को खारिज करने की पूरी कोशिश की गई। अडानी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं हुई। उनको बचाने के लिए ये सब किया जा रहा है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें अपने फोन निर्माता से राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने के बारे में चेतावनी मिली थी। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भी कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से ष्स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने को लेकर चेतावनी मिली है।

सरकार की ओर से सफाई आनी चाहिए: झा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा सरकार कहे कि ये अलर्ट गलत है। ये क्या हो रहा है आक्रामक राजनीति के तहत डिजिटल दुनिया बना रहे हैं। आप देखना चाहते हैं कि कौन किससे बात कर रहा है, क्या बात कर रहा है। सरकार की ओर से सफाई आनी चाहिए, इसके लिए एक मंत्रालय भी है वे क्या कर रही है।

Exit mobile version