मेरठ। युवक ने होटल में प्रेमिका के साथ जान दे दी। पहले उसने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की। जबकि इसके बाद खुद फांसी लगा ली। प्रेमिका शादीशुदा थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिए। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस पर लिखा है कि ये जालिम जमाना है, हम साथ जी नहीं सकते लेकिन साथ मर तो सकते हैं। इसलिए दुनिया से जा रहे हैं।
मरने वाला युवक मेरठ के काशीगांव का सोहराब था। वहीं प्रेमिका गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, 27 अक्टूबर की रात को 08रू05 बजे मौजपुरा मेट्रो स्टेशन के पास होटल किंग्स स्टे की तीसरी मंजिल में दो डेडबॉडी की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस कमरा नंबर 302 में पहुंची। कमरा चेक किया तो वहां दो डेडबॉडी थी। शादीशुदा लड़की आयशा के साथा उसका प्रेमी सोहराब मरा पड़ा था। होटल स्टाफ ने बताया कि सोहराब और आयशा ने शुक्रवार को दोपहर लगभग 1रू02 बजे होटल में कमरा लिया था। दोनों ने 4 घंटे के लिए रूम बुक कराया था। आने के बाद दोनों कमरे में ही रहे। बाहर नहीं निकले। कमरा खाली करने का समय होने पर जब होटल स्टाफ उनका बाहर आने का वेट करता रहा, लेकिन वो नहीं आए। फिर 7रू45 बजे कर्मचारी ने गेट बजाया, लेकिन अंदर से न कोई आवाज आई, न रूम खुला। काफी देर तक रिस्पॉन्स न आने पर स्टाफ ने पुलिस को बताया।
बेड पर थी प्रेमिका की लाश तो फंदे पर युवक
पुलिस ने कमरा खोला तो देखा सामने सोहराब नॉयलान की रस्सी से छत पर पंखे से लटका था। वो मर चुका था। बिस्तर पर आयशा की लाश पड़ी थी। जब उसे चेक किया तो गर्दन पर चोट के निशान मिले। मानों गले को रस्सी से खींचकर दबाया गया हो। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी भेज दिए हैं। आयशा के बगल वाले बिस्तर पर आधे पेज का हिंदी में सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा… दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। ये जालिम जमाने में हम साथ जी नहीं सकते, लेकिन हम साथ मर तो सकते हैं, इसलिए दुनिया से जा रहे हैं।
प्रेमिका दो बेटा-बेटी की मां
क्राइम ब्रांच की टीम और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। रिसेप्शन और सीढ़ी के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। सोहराब, आयशा के पास से जो नंबर मिले, उनके जरिए उनके परिजनों को सूचित किया। मृतक सोहराब मकान नंबर 46, वार्ड नंबर 26 काशी, मेरठ निवासी था। जबकि आयशा मकान नंबर 114, सी-ब्लॉक, बसंत कुंज, गली नंबर 10, लोनी, गाजियाबाद की रहने वाली थी। आयशा के 2 बच्चे हैं। बड़ा बेटा 9 साल और छोटी बेटी 4 साल की है। पति मोहम्मद गुलफाम (28 साल) जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बेचता है। पुलिस गुलफाम से भी पूछताछ कर रही है।