बीच रोड पर बाइक लगाकर महिला अध्यापक से कार लूटी

गाजियाबाद। अपराधियों का हौसले इस कदर बुलंद है कि यहां एक महिला अध्यापक की होंडा अमेज कर तीन बदमाशों ने लूट ली और मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं तीनों बदमाशों ने महिला को कर में अंदर डालकर ले जाने की भी कोशिश भी की।

राजेंद्रनगर सेक्टर-2 की रहने वाली अध्यापक सरिता वर्मा प्राथमिक विद्यालय सिरौरा सलेमपुर से अपनी होंडा अमेज कर से अपने घर लौट रही थी। महिला अध्यापक सरिता वर्मा ने बताया धीरपुर से करीब 200 मीटर आगे एक बाइक बीच रोड पर लगी थी। महिला अध्यापक ने जब बाइक हटाने के लिए हॉर्न लिया तो तीनों बदमाश महिला की कार के पास आ गए। बदमाशों ने महिला को तमंचा दिखाकर कार के शीशे खुलवाएं। इस दौरान एक बदमाश ने महिला को गाड़ी से बाहर निकाल कर ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। इसके बाद दो बदमाशों ने महिला को कार में डालने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गई। महिला अध्यापक सरिता वर्मा ने बताया कि उनके जरूर कागज भी कार में है। दिनदहाड़े हुई कर लूट की घटना से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाने खड़े हो गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को लग रहा है कि जब लोग कार में सुरक्षित नहीं है। तो पैदल या दोपहिया वाहन पर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। हालांकि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

जल्द करेंगे घटना का अनावरण
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि थाना लोनी के चिरौडी चौकी क्षेत्रांतर्गत में महिला अध्यापक से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर एक शिक्षिका जो कि सिरोरा गाँव में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है। उन्होने बताया कि वह अपनी होंडा इमेज कार से घर लौट रही थी तो तीन लडके अचानक से बाइक से आयें और हथियारों के दम पर उनकी कार को लूट कर ले गये। एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व अन्य मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर शीघ्र घटना का अनावरण किया जायेगा।

पहले भी लुटी हैं कारें
गाजियाबाद जिले में कार लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक बैंक के कर्मचारियों से कर लूट की घटना हुई थी। भी सड़क पर कार लूट की घटनाएं होने से लोगों का कानून व्यवस्था से भरोसा उठ गया है। अगर देखा जाए तो एक तरह से यह रोड होल्ड कर लूट की घटनाएं की जा रही है। इस तरह की लूट होने से पुलिस की डायल 112 पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Exit mobile version