गज्जी हत्याकांड: पत्नी बोली पति के दो कातिल कोर्ट में मौजूद

गाजियाबाद। चर्चित गजेंद्र उर्फ गज्जी हत्याकांड अब कोर्ट में ट्रायल पर है। गज्जी की पत्नी व पूर्व पालिकाध्यक्ष रीना भाटी का अदालत ने इस मामले में बयान दर्ज किया है, जिसमें रीना ने नामजद नरेंद्र फौजी और राजू पहलवान द्वारा गज्जी को गोली मारने का बयान दिया। अब इस मामले में कोर्ट ने 30 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।

नरेंद्र फौजी और राजू पहलवान ने मेरे सामने पति गजेंद्र उर्फ गज्जी भाटी को गोली मारी थी। यह बयान खोड़ा की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने अदालत में दर्ज कराया। रीना ने अदालत को बताया कि घटना वाले दिन वह पति के साथ खोड़ा में यादव चौक की तरफ जा रही थीं। भीड़ अधिक होने पर रास्ते से हम दोनों वापस लौट आए। गजेंद्र ने कहा कि वह बलवीर सिंह के साथ जा रहे हैं और पत्नी रीना को दुकान पर जाने के लिए कहा। रीना सरस्वती स्कूल के पास पहुंची थी, उसी दौरान दो व्यक्ति पति गज्जी पर गोली चला रहे थे।

अदालत में मौजूद हैं दोनों
रीना ने कोर्ट से कहा कि जिन लोगों ने गोली मारी थी दोनों अदालत में मौजूद हैं, एक का नाम नरेंद्र फौजी व दूसरे का नाम राजू पहलवान है। अमर पाल शर्मा अदालत में मौजूद नहीं है। अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए 30 अक्तूबर की तारीख लगा दी।

पूर्व विधायक रहे गैरहाजिर
अधिवक्ता दीपक सिंह ने बताया कि चर्चित गज्जी हत्याकांड के मामले में बृहस्पतिवार को एमपी /एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। गज्जी की पत्नी व मुख्य गवाह रीना भाटी ने अदालत में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराया। दीपक सिंह ने बताया कि खोड़ा निवासी गज्जी की वर्ष 2017 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा, शूटर राजू और नरेंद्र को नामजद कराया गया था। पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा गैरहाजिर थे। उनकी ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया गया।

Exit mobile version