राजस्थान में गरजीं प्रियंकाः केवल दो उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही बीजेपी

राजस्थान। विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के झुंझुनूं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल दो उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है। उन्हें देश की पूरी सम्पति सौंपी जी रही है। जैसे हवाई अड्डे, बंदरगाह और बड़े-बड़े पीएसयू दिए जा रहे हैं।

प्रियंका ने कहा कि ये कैसी सरकार है जो रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रही है। उसके पास कोई विजन, रोडमैप नहीं है। बीजेपी ने शिक्षा की एक भी नई संस्था नहीं बनाई गई। जो है उसको भी बिगाड़कर रख दिया है। प्रियंका गांधी ने यह भी घोषणा की कि हमारी सरकार बनी तो परिवार की मुखिया महिलाओं को सम्मान के तौर पर सालाना 10,000 रुपये मिलेगा। यह हमारी गारंटी है। एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।

समाज सेवा में हमने बनाए कीर्तिमानः सीएम
झुंझुनू में आयोजित जनसभा में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा समाज सेवा में हमने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पूरे भारत में कहीं भी 25 लाख रुपए का बीमा नहीं है। राजस्थान में 1 करोड़ लोगों को पेंशन मिलती है। जिनमें विधवाएं, बुजुर्ग और अन्य लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चार विषयों पर थी- महंगाई, बेरोजगारी, समाज में समरसता और अमीर-गरीब के बीच जो खाई बढ़ती जा रही है वो नहीं बढ़नी चाहिए।

हत्यारोपियों पर कार्रवाई करके दिखाएं प्रियंका
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा राजस्थान के भरतपुर में बयाना में जो दृश्य आपने देखा होगा वह वीभत्स दृश्य है। एक ट्रैक्टर निरपत नाम के युवक के ऊपर चढ़ जाता है और उस युवक की हत्या कर दी जाती है। ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है। बताया गया है कि आज प्रियंका वाड्रा राजस्थान पहुंच रही है। मैं आज भाजपा के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते प्रियंका वाड्रा से मांग करता हूं कि वो सभा करने से पहले आज भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाए, इस वीभत्स हत्या के दोषियों एवं प्रशासन पर कार्रवाई करके दिखाए।

Exit mobile version