गाजियाबाद। बुधवार को ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए-1 में बायोटेक लिमिटेड कंपनी फैक्टरी में आग लग गई। फैक्टरी में टेप बनाने का भी काम होता है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां के साथ जुटे हुए हैं। हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। फिहलाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
मामला ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में अग्रवाल बायोटेक लिमिटेड कंपनी का है। यहां अचानक कंपनी में भीषण आग लग गई। कंपनी में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। फैक्ट्री चारों तरफ से बंद थी। जेसीबी बुलाकर फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा गया है और उसके बाद आग बुझाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।
छह फायर टेंडर लगाए गए
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-1 में अग्रवाल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्लास्टिक की टेप सहित स्टेशनरी का सामान स्टोरेज रहता है। आग लगने की सूचना के बाद 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे हैं और आज को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फैक्ट्री का मुख्य गेट गली में होने की वजह से दमकल की गाड़ियां फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रही हैं। फैक्ट्री की दोनों ओर से दीवारे तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
दो मंजिला के कारण आ रही दिक्कत
अग्रवाल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दो मंजिला इमारत में है। कंपनी की पहली मंजिल पर आग लगी थी। जबकि दूसरी मंजिल पर रखा कंपनी का सारा माल सुरक्षित है। कंपनी का गेट पतली गली में होने की वजह से कंपनी तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही। जिसकी वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि आग लगने से अभी तक कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए का सामान चल कर राख हो गया।