फंदे पर लटका मिला सिपाही का शव, वजह तलाश रही पुलिस

गाजियाबाद। यूपी पुलिस के सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। सिपाही शामली का रहने वाला था और गुलावठी थाने में पोस्ट था। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आत्महत्या की वजह के पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

मूलरूप से शामली के थाना कांधला क्षेत्र के गांव मन्हेटा में रहने वाला विजेंद्र सिंह (35) गुलावठी थाने में साल 2002 से तैनात था। विजेंद्र थाने के पास ही सिकंदराबाद रोड पर रामनगर मोहल्ले में किराए का घर लेकर रह रहा था। उसके साथ दो साथी सिपाही भी रहते थे। मंगलवार को एक साथी ड्यूटी पर था, दूसरा किसी काम से गया था। जबकि विजेंद्र कमरे पर था। बताया जाता है कि इस दौरान मोहल्ले की महिला दशहरे की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद देने इन सिपाहियों के कमरे पर पहुंची तो वहां गेट खुला हुआ था। महिला ने भीतर झांका तो विजेंद्र की लााश फंदे पर लटकी हुई थी। शोर पर आसपास इलाके के लोग मौके पर जा पहुंचे और पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने वीडियोग्राफी के साथ ही शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी व सीओ विकास प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर जा पहुंचे और फोरेंसिक टीम बुला ली गई। टीम ने कमरे के गेट आदि से फिंगर प्रिंट उठाए हैं। अधिकारियों के मुताबिक विजेंद्र सिंह 2005-2006 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी शादी हो चुकी थी।

अक्सर रहता था गैरहाजिर
थाना प्रभारी ने बताया कि विजेंद्र 3-4 दिन की छुट्टी लेकर जाता था लेकिन करीब 15 दिन में वापस आता था। वापस आने पर लिवर में समस्या बताता था। थाना प्रभारी का कहना है कि शायद उसे घरेलू अवसाद भी था। इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया होगा। विजेंद्र ने सोमवार को ड्यूटी की थी। पूर्ण रूप से स्वस्थ भी नजर आ रहा था। कमरे में साथ रह रहे सिपाही साथियों के साथ भी उसका व्यवहार सामान्य था। उसने किसी को कोई बात नहीं बताई थी।

फोन खंगाल रहे अफसर
सिपाही का फोन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसकी काल रिकार्ड आदि तलाशी जा रही हैं। ताकि यह पता लग सके कि आखिरी बार उसने किससे बात की थी। चूंकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ऐसे में अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल की जा रही है। साथ रहने वाले सिपाहियों से भी अधिकारियों ने काफी देर पूछताछ की। मामले की जानकारी पर परिजन यहां आ गए तो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक दृष्टया मामला आत्महत्या का ही नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version