गाजियाबाद। घर से दोस्तों संग मेला देखने गए युवक की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस को मामले की जानकारी उस वक्त हुई, जब अस्पताल से घटनाक्रम का मेमो थाने पहुंचा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटनाक्रम ट्रेनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायची नसीब कालोनी का है। यहां के रहने वाले जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर रामलीला देखने गए थे। इसी दौरान दोस्तों से जितेंद्र की कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोस्तों ने चाकुओं से हमला कर जितेंद्र को घायल कर दिया। जितेंद्र एक सैलून संचालक के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। उसे घायलावस्था में देख सैलून संचालक ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जबकि इसके बाद परिवार वालों ने जितेंद्र को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार को जितेंद्र की मौत हो गई। जितेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र के मोबाइल फोन के आधार पर उसके तीन दोस्तों को ट्रेस कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस पास में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है। ताकि सही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके।
हमलावरों को तलाश रही पुलिस
मामले में सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। जब आरोपी पकड़े जाएंगे तब हत्या की सही वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी निकाल चुकी है। कोशिश है कि आरोपीगण जल्द पकड़ में आ जाएं, ताकि केस की तफ्तीश आगे बढ़ाई जा सके।
तीन दिन में तीन मर्डर
जिले में हत्या की वारदातें हमने का नाम नहीं ले रही है। यहां सबसे पहले बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की। इसके बाद सोमवार को बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर ही किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। आज मंगलवार को यह तीसरी वारदात है जब युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। लगातार हो रही हत्या की वारदातों से कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठाना शुरू हो गए।
Discussion about this post