गाजियाबाद। गोलगप्पे बेचने वाले एक युवक ने गाजियाबाद की युवती से योयो एप पर दोस्ती की। जबकि बाद में उसे अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना लीं। इन वीडियोज को वायरल करने की धमकी देकर युवती से रुपये भी ऐंठे गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने गुजरात से युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मधुवन बापूधाम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती योयो एप चलाती है। 30 सितंबर को युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की दोस्ती एप पर एक युवक से हुई। युवक ने खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया। लड़के ने एक बार खुद को चाकू मार लिया। इस तरह से वो लड़की को इमोशनल ब्लैकमेल करने लगा और एक दिन वीडियो कॉल पर कुछ आपत्तिजनक दृश्य रिकॉर्ड कर लिए। इन रिकार्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर युवती से 17 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। जबकि बाद में एक लाख रुपये की डिमांड रख दी। रकम नहीं मिली तो वीडियो युवती के रिश्तेदार को भेज दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी।
गुजरात का रहने वाला निकला आरोपी
एप के आधार पर मिले पते व अन्य साक्ष्यों को संकलित कर पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कारोई गांव में रेड की लेकिन यहां आरोपी नहीं मिला। इतनी जानकारी जरूर मिली कि वह गुजराज के वडोदरा में रहता है। इस पर टीम वडोदरा पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू गुर्जर उर्फ कालू निवासी लक्ष्मीकुंज सोसाइटी थाना समा का रहने वाला है और गोलगप्पे बेचता है। आरोपी के पास से पुलिस ने वो मोबाइल भी बरामद कर लिया, जिसमें युवती की अश्लील वीडियोज सेव थीं।
बड़े रैकेट से जुड़ा होने की आशंका
पुलिस ने आरोपी को वडोदरा की कोर्ट में पेश किया। यहां से अदालत की अनुमति लेकर ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उसे गाजियाबाद लेकर पहुंची। जबकि यहां थाना मधुवन बापूधाम में उसे रिकार्ड में दाखिल करने के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया। अब पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने कुछ अन्य युवतियों को भी इसी तरह फंसाकर रकम ऐंठी होगी। वहीं उसके नेटवर्क में कितने अन्य लोग शामिल हैं, इस तथ्य पर भी पुलिस की जांच जारी है। ताकि पूरा रैकेट पकड़ा जा सके।