प्रधानी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद। एक किसान की घर से कुछ दूरी पर ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। किसान की हत्या के पीछे प्रधानी की रंजिश बताई जा रही है। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला साहिबाबाद टीला मोड़ थाने के गांव महमूदपुर गांव का है। यहां के रहने वाले प्रमोद कुमार उर्फ लालू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रमोद की हत्या के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और डीएम एसएसपी को मौके पर बुलाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझकर मामले को शांत कराया। जल्दी बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। प्रमोद के भाई विनोद ने बताया की प्रमोद घर से कुत्तों को रोटी डालने के लिए निकले थे। बाहर कुछ बदमाश पहले से ही खड़े थे। जिन्होंने प्रमोद पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रमोद की मौत से परिजनों के अलावा गांव वालों में भी आक्रोश है।

प्रधानपति ने दी थी धमकी
मृतक प्रमोद गुप्ता और लाल के भाई विनोद का आरोप है कि गांव के ही प्रधानपति ने पहले ही हत्या की धमकी दी थी। प्रमोद व उसके घर वालों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की। जिन बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है उनमें से एक व्यक्ति सत्ताधारी विधायक का करी भी बताया जा रहा है। उधर प्रमोद की हत्या के बाद से परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस भी वहां तैनात है, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए।

हमलावर बख्शे नहीं जाएंगे
घर से कुछ दूरी पर की गई किस प्रमोद की हत्या के मामले को लेकर डीसीपी शुभम पटेल ने बताया परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रमोद के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की वजह निकलकर सामने आ रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जो भी दोशी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है।

Exit mobile version