छात्र ने लगाया जय श्रीराम का नारा तो टीचर ने स्टेज से उतारा, हंगामा

गाजियाबाद। कालेज के इंडक्शन कार्यक्रम में परफार्मेंस देने मंच पर चढ़े छात्र ने जयश्रीराम का नारा लगा दिया। इससे बौखलाई कालेज की टीचर ने न केवल उसे मंच से उतारा, वहीं परफार्मेंस भी नहीं करने दी। इससे आक्रोशित छात्रों ने कालेज में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल मामला शांत किया।

पूरा मामला एबीईएस कॉलेज का है। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन था। कार्यक्रम के दौरान छात्र को मंच पर बुलाया गया। छात्र के मंच पर पहुंचने पर सामने बैठे स्कूल के अन्य छात्रों ने जय श्री राम का उद्घोष किया। इसके जवाब में छात्रा ने भी मंच से जय श्री राम बोल दिया। छात्र के जय श्री राम बोलते ही टीचर नाराज हो गईं और उसे मंच से उतार दिया। टीचर का कहना है कि यह कॉलेज का सांस्कृतिक प्रोग्राम है और इसमें यह अलाउड नहीं है। कुछ लोग जहां छात्र के समर्थन में उतर आए। जबकि कुछ लोगों ने शिक्षण संस्थान में इस तरह से नारे लगाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई । मंच से उतारने वाली शिक्षिका का फोटो व घटनाक्रम का वीडियो भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

छात्रों में बनी गुटबंदी
इस घटना के बाद छात्रों के बीच गुटबंदी हो गई है। ऐसे में यहां लॉ एंड आर्डर का खतरा बना हुआ है। हालांकि पुलिस का दावा है कि सब कुछ सामान्य है और कालेज में शांति बनी हुई है। इधर, अंदरखाने चर्चा है कि कालेज टीचर की इस हरकत से छात्रों में लगातार आक्रोश पनप रहा है। इस बारे में एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मौके पर पुलिस को भेजा गया था। शांति व्यवस्था को कोई खतरा नहीं है। कॉलेज की आंतरिक समिति मामले की जांच कर रही है।

अधर में बंद कराया कार्यक्रम
हंगामे के चलते कालेज प्रशासन को कार्यक्रम अधर में बंद कराना पड़ गया। हालांकि कालेज प्रशासन ने ऐसा इसलिए किया, ताकि मामला तूल न पकड़े और छात्र अपने-अपने घर चले जाएं। जबकि इसके बाद प्रकरण की जांच शुरू कराई गई है। ताकि सही स्थिति पता लग सके।

Exit mobile version