बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में दो मनचलों द्वारा छात्रा को ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है। ट्रेन के आगे फेक जाने से छात्रा के गंभीर चोटें आई हैं और उसके दोनों पैर भी कट गए हैं। गंभीर हालत में पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की एक छात्रा कोचिंग पढ़ने गई हुई थी। कोचिंग के बाद छात्रा अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान दो मनचलों युवकों ने छात्रा को रास्ते में रोक रोक लिया और उसे अश्लीलता करने लगे। जब छात्रा द्वारा अश्लीलता का विरोध किया गया, तब दोनों मनचले ने उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। जिससे छात्रा के एक हाथ में गंभीर चोटें आई। वहीं दोनों भी पैर कट गए। छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक कर दोनों मनचले मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि दोनों मनचले उनकी बेटी को करीब दो महीने से परेशान कर रहे थे। छात्रा परिजनों के अलावा अन्य लोगों ने भी दोनों मनचलों युवकों की शिकायत उनके परिवार वालों से की, लेकिन आरोपियों के परिवार वालों ने ध्यान नहीं दिया। छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने सीबीगंज थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन आरोपियों के घर में ग्राम प्रधान है। जिसकी वजह से पुलिस ने भी उनकी सुनवाई नहीं की। परिवार वालों का कहना है कि अगर उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की होती तो आज उनकी बेटी जिंदगी और मौत से नहीं जूझ रही होती।
पैरों का होगा आपरेशन
वही मामले में पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत में छात्रा को इज्जत नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर ने छात्रा की हालत को गंभीर बताया है। अस्पताल के डॉक्टर विपुल ने बताया कि छात्रा के पैरों का ऑपरेशन किया जाएगा। छात्रा के दोनों पर घुटनों से नीचे कट गए हैं फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्राम प्रधान है मनचले की ताई
घायल छात्रा के चाचा ने बताया ने एक युवक की ताई ग्राम प्रधान है। दोनों युवक उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने उनके परिजनों से की, लेकिन प्रधानी के हनक की वजह से परिवार वालों ने शिकायत पर कोई गौर नहीं किया। जिसकी वजह से आज इतनी बड़ी वारदात हुई और उनकी बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया परिजनों द्वारा एक छात्रा को दो युवकों पर ट्रेन का आगे देखने का आरोप लगा है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद रेलवे फाटक के आसपास लोगों के बयान लिए गए। जिसमें छेड़छाड़ की बात सामने नहीं आई। छात्रा और आरोपियों के बीच प्रेम प्रसंग की भी बात निकाल कर आ रही है। दोनों युवकों और छात्रा के बीच कहां सुनी हुई इसके बाद छात्र ट्रेन के आगे कूद गई। फिलहाल परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रहे हैं। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।