गाजियाबाद। रैपिड रेल साइट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी नवरात्र में गाजियाबाद पहुंच सकते हैं। इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री व गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को रैपिड रेल साइट का दौरा किया। इस दौरान वे रैपिडएक्स में बैठे और सफर किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र में इस प्रोजेक्ट का उदघाटन करने के लिए आ रहे हैं। तारीख अभी तय नहीं है। हम यहां से ओके रिपोर्ट भेजेंगे, फिर वहां से तारीख तय होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस प्रोजेक्ट को देखने के लिए एक बार आएंगे। इसकी तैयारियों का लगातार जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षा से लेकर स्वागत तक कहीं भी किसी भी स्तर पर चूक न हो, इसका मॉक ड्रिल पहले से किया जा रहा है। अफसरों से लेकर बड़े नेता लगातार इस पर निगाह बनाए हुए हैं। पुलिस ने भी सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। वहीं डायवर्जन के चार्ट पर भी चर्चा चल रही है।
जेवर एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी
जनरल वीके सिंह ने कहा, भविष्य में प्रयास होंगे कि गाजियाबाद के दुहाई स्थित रैपिड रेल के डिपो से जेवर एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टविटी हो जाए। इसके अलावा नोएडा से गाजियाबाद की मेट्रो कनेक्टविटी की डीपीआर लगभग तैयार है। इसे बेहद जल्द एप्रूवल मिल सकता है। इस मौके पर मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह, मेयर सुनीता दयाल, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक आदि मौजूद रहे।
तैयार हो रहा मैदान
बताया जाता है कि नवरात्र में 16 से 18 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल (रैपिडएक्स) का शुभारंभ कर सकते हैं। वसुंधरा सेक्टर-8 में जनसभा के लिए बड़ा मैदान तैयार किया जा रहा है। पहले फेज में गाजियाबाद में दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन तक रैपिड रेल का संचालन होगा। इस फेज की लंबाई करीब 14 किलोमीटर है।
Discussion about this post