इंदिरापुरम में कार टच होने पर व्यापारी को पीटा, अफरातफरी

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कार टच होने से बौखलाए युवकों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई की। इससे वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के व्यापारियों ने कार सवारों को पीटना शुरू किया तो हमलावर वहां से भाग निकले। हड़बड़ी में हमलावर एक युवक के पैर पर कार चढ़ाते हुए निकल गए। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

न्याय खंड संख्या दो में रहने वाले मोहम्मद रिहान की काला पत्थर रोड पर दुकान है। रिहान का भाई जावेद बुधवार को दुकान पर बैठा था। जावेद किसी काम से दुकान से उतरा, इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार उससे टच हो गई। जावेद ने विरोध किया तो कार सवार युवक नीचे उतरे और उसे पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। हर कोई यही जानना चाह रहा था कि आखिरकार माजरा क्या है लेकिन हमलावर युवक किसी को कुछ भी बताए बगैर जावेद को पीटे जा रहेे थे।

लामबंद हुए व्यापारी
कुछ देर में ही आसपास के व्यापारी भी लामबंद होकर दुकानों से उतर आए और इन कार सवारों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। सरेराह हो रही मारपीट के कारण वहां जाम के हालात बन गए। किसी तरह व्यापारियों से बचकर कार सवार भागे तो वहां खड़े एक युवक का पैर कुचल दिया। रिहान ने थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि इस घटनाक्रम से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसके आधार पर कार नंबर का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version