9वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, पार्क के झूले पर फंदे से लटका मिला शव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार तड़के 9वीं के छात्र ने पार्क के झूले में दुपट्टे के फंदे से फांसी लगा ली। मॉर्निंग वॉक पर निकले छात्र के पड़ोसी ने उसको फंदे पर लटकता देखा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। खुदकुशी की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

जानकीपुरम के आकांक्षा परिसर के पॉकेट टू इलाके में रहने वाले आलोक सिंह पीडब्ल्यूडी में एई के पद पर तैनात हैं। उनका बेटा आरव सीएमएस की अलीगंज ब्रांच में कक्षा नौ में पढ़ता था। उसका शव पार्क में मिला तो वहां पहुंचे लोगों ने परिवार वालों को बुलाया। कुछ देर में पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस शव अपने साथ ले गई। इधर, पिता समेत परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आरव किस वक्त घर से निकल गया, यह उन्हें नहीं पता। पुलिस ने पूछा कि आखिरकार उसने आत्महत्या क्यों की तो इस सवाल का जवाब भी परिजनों के पास नहीं था। इतना जरूर कहा कि घर में किसी तरह की फटकार उसे नहीं पड़ी थी। पढ़ाई का भी प्रेशर नहीं बनाते थे, बावजूद इसके उसने ऐसा क्यों कर डाला, यह नहीं पता।

अंग्रेजी का था एग्जाम
आरव के स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति ने बताया, कि उसका आज अंग्रेजी का एग्जाम था। वह वक्त पर स्कूल नहीं आया तो यहां से उसके परिवार वालों को कॉल की गई। इस कॉल से ही पता लगा कि आरव अब नहीं रहा। उन्होंने बताया कि वह पढ़ाई में ठीक था। अन्य छात्र-छात्राओं से उसका व्यवहार भी अच्छा रहता था।

ये है परिवारिक स्थिति
आरव के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन सोना भी हैै। सोना उसी के स््कूल में कक्षा सात की छात्रा है। दोनों भाई-बहन साथ-साथ स्कूल जाते और लौटते थे। इधर, एसएचओ जानकीपुरम उपेंद्र सिंह ने बताया कि आरव की आत्महत्या की वजह तलाश रहे हैं। उसके दोस्तों समेत परिजनों और स्कूल के टीचर्स से बात की जाएगी। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version