गाजियाबाद। हापुड़ जनपद की धौलाना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के नेता असलम चौधरी समेत तीन लोगों पर जमीन कब्जाने की एफआईआर दर्ज हुई है। यह मुकदमा गाजियाबाद के मंसूरी थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मसूरी थाना क्षेत्र के गांव मसूरी निवासी आदिल यामीन उर्फ राजा दीवान पुत्र स्वर्गीय डॉक्टर यामीन चौधरी का आरोप है कि पूर्व विधायक असलम चौधरी और उनके बेटे शाहनवाज झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने, हत्या करने धमकी देकर जमीन हड़पने के चक्कर में हैं। जमीन पर कब्जा न करने की एवज में पूर्व विधायक व उसका बेटा दो करोड़ रुपए बतौर रंगदारी मांग कर रहे हैं।
आदिल यामीन के अनुसार 6 जुलाई को शाहनवाज कुछ लोगों के साथ उनकी पुश्तैनी जमीन में घुस आए और जमीन कब्जा करने लगे। सूचना पर आदिल यामीन मौके पर पहुंचे और फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस को देख शाहनवाज और उसके साथी हत्या करने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। पीड़ित ने तहरीर देने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौपा है।
रंजिश में लिखाया गया केस
मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक असलम चौधरी ने कहा कि उनके बेटे ने आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए आदिल यामीन से खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री करने के दौरान विक्रेता द्वारा कागजों में कोई गड़बड़ी कर दी गई थी। जिस पर मेरे बेटे द्वारा मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। मेरे व मेरे बेटे के ऊपर इस मुकदमे की रंजिश को लेकर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर ले दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।