गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी एक ट्रैफिक पुलिस के जवान से बदसलूकी के मामले में केस दर्ज किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने नंदग्राम थाने में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में एक सितंबर को वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ‘जय माता दी’ स्टीकर लगा होने पर एक वाहन का चालान काट दिया था। इसके विरोध में हिन्दू रक्षा दल ने वहां पहुंचकर हंगामा किया। कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैया भी मौके पर पहुंचे थे। उनकी ट्रैफिक पुलिसकर्मी से नोकझोंक और मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।
इस मामले में हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने थाना नंदग्राम में भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया व 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हेड कांस्टेबल ने कहा है कि इन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और अभद्रता की।
अभद्र टिप्पणी के मामले में पिंकी चौधरी पर केस
इसके अलावा हिंदू धर्म को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के खिलाफ टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसीपी शालीमार गार्डन सूर्य बली मौर्य ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पिंकी चौधरी उर्फ भूपेन्द्र तोमर द्वारा अपने समर्थको के साथ हिन्दू धर्म के बारे मे अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस बयान के वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।