गोरखपुर/देवरिया। उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आईसीयू में भर्ती देवरिया हत्याकांड में घायल मासूम को देखने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से मासूम के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि बच्चे का पूरा ख्याल रखा जाए और इलाज में किसी प्रकार की कोताही न हो।
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में देवरिया में हुए नरसंहार में घायल बच्चे का हालचाल लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम पूछा तो उसने अनमोल बताया और रोने लगा। मुख्यमंत्री ने कहा, घबराओ मत इलाज हो रहा है। मुख्यमंत्री ने उपचार में लगे चिकित्सकों से बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी ली। सोमवार की शाम आठ बजे आइसीयू के बेड नंबर आठ पर शिफ्ट हुआ अनमोल अभी यहीं भर्ती है। उधर, इस हत्याकांड के बाद सत्यप्रकाश का बड़ा बेटा देवेश कैमरे के सामने आया। वारदात के वक्त वह घर पर नहीं था। सुबह जल्दी पूजा-पाठ कराने के लिए चला गया था। 17 साल के देवेश ने सोमवार रात ही माता-पिता, एक भाई और दो बहनों की चिता को आग दी। इसके बाद कहा-जैसे मेरा परिवार खत्म हुआ, वैसे हत्यारों का भी परिवार बचना नहीं चाहिए।
27 नामजद लोगों समेत 77 पर FIR
वहीं, इस नरसंहार में 15 घंटे बाद FIR दर्ज हुई है। पुलिस ने मृतक सत्यप्रकाश के बड़े बेटे देवेश गर्ग की तहरीर पर पुलिस 27 नामजद लोगों समेत 77 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इससे पहले, सोमवार को पांचों शवों का पोस्टमॉर्टम होने के बाद पुलिस ने रात 10 बजे ही अंतिम संस्कार करा दिया। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। बेटे देवेश ने पूरे परिवार को मुखाग्नि दी।
बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।