Asian Games 2023: भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया, सेमीफाइनल में जगह बनाई

एशियाई खेल 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का पहला मैच नेपाल के साथ हुआ। क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम 179 रन ही बना पाई।

भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम ने यहां दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए यशस्वी और रुतुराज ने 9.5 ओवर में 103 रन की साझेदारी की। इस स्कोर पर कप्तान रुतुराज अपना विकेट दे बैठे. उन्होंने 23 गेंद पर 25 रन बनाए। इसके बाद भारत ने बैक टू बैक अपने दो विकेट गंवाए। तिलक वर्मा 10 गेंद खेलकर महज 2 रन बना पाए और विकेटकीपर जितेश शर्मा भी 4 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि दूसरे छोर से यशस्वी की आतिशी बल्लेबाजी जारी रही। यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा करते ही वह पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके जड़े। भारतीय टीम एक समय 16.2 ओवर में 150 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 22 गेंद पर नाबाद 52 रन की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचाया। शिवम दुबे ने 19 गेंद पर 25 रन जड़े, वहीं रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 37 रन की लाजवाब पारी खेली।

नेपाल के लिए दिपेंद्र सिंह ने प्रभावी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके। संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी को एक-एक विकेट मिला।  बता दें कि भारत की सीनियर टीम इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है। ऐसे में एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपनी बी टीम उतारी है।

Exit mobile version