नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ में सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मौतों से हड़कंप मच गया है। इसमें 12 नवजात बच्चे भी शामिल हैं। इस खबर के सामने आते ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं 70 से अधिक मरीज ऐसे बताए जा रहे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक मामला शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का है। अस्पताल में हुई मौत की घटनाओं पर प्रशासन की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है। इन नोट में कहा गया है कि प्राइवेट अस्पतालों से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया। ये मरीज लास्ट स्टेज में जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए। प्रेस नोट के मुताबिक 30 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 24 मरीजों की मौत हुई। इनमें से 12 वयस्क मरीज (05 पुरुष, 07 महिला) और 12 बच्चे थे। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जिनकी मौत हुई उनमें व्यस्क मरीजों में 4 हृदय रोग, 1 जहर, 1 गैस्ट्रिक रोग, 2 किडनी रोग, 1 प्रसूति संबंधी जटिलताएं, 3 दुर्घटना एवं अन्य बीमारियों तथा 4 बच्चे ऐसे थे जो लास्ट स्टेज में जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए। पिछले 2 दिनों में नांदेड जिले और अन्य जिलों से अधिक गंभीर मरीज, खासकर लाइलाज बिमारी वाले मरीज इस सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए थे।
दवाइयों, डॉक्टरों की कोई कमी नहीं
नांदेड़ घटना पर महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि छोटे बच्चों की संख्या 4-5 थी। मुझे बताया गया कि दवाइयों, डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी, इसके बावजूद ऐसा क्यों हुआ इसका हम जायजा करेंगे। इस मामले में समिति गठित की गई है, हमारे कमिश्नर और डायरेक्टर वहां गए हैं, मैं भी वहां जा रहा हूं।
उद्धव गुट ने क्या कहा?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कृपया इसे मौत ना कहें, ये असंवैधानिक राज्य सरकार की ओर से पूर्ण लापरवाही के कारण हत्या है। राज्य सरकार प्रभावशाली कार्यक्रमों और विदेशी यात्राओं की योजना में व्यस्त है। वे भूल गए हैं कि उनका मूल काम राज्य की सेवा करना है।
दवाओं का पैसा प्रचार में उड़ाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर नांदेड के सरकारी अस्पताल में हुई 24 लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा की सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात समय 24 लोगों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भाजपा सरकार हजारों करोड़ों रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं है। राहुल ने कहा कि भाजपा की नजर में गरीबों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है।
सरकार की नाकामी उजागर
एनसीपी चीफ शरद पवार ने नांदेड के सरकारी अस्पताल में हुई 24 लोगों की मौत पर सरकार को घेरा है। शरद पवार ने कहा कि अस्पताल में कितनी मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह घटना सरकार की नाकामी उजागर करती है। सरकार को अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।