पीएम ने चित्तौड़गढ़ में 7200 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, कांग्रेस पर भी बोला हमला

File photo

चित्तौड़गढ़। पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग सात हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर भ्रष्टाचारी, गुंडा, दंगाई, अत्याचारी और कांग्रेस का हर नेता खुद को राजस्थान की सरकार मान बैठा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम सब के प्रेरणा स्रोत पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश में स्वच्छता को लेकर बहुत बड़ा कार्यक्रम किया गया। मैं स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बना देने के लिए सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री स्वच्छता , स्वावलंबन, सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। 9 सालों में देश ने बापू के इन्हीं मूल्यों ने बहुत अधिक विस्तार दिया। आज चित्तौड़ में जो 7200 करोड रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है उसमें भी इसका प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री ने कहा भारत सरकार के लिए राजस्थान का विकास प्राथमिकता है। हमने राजस्थान में एक्सप्रेस वे हाईवे और रेलवे जैसी आधुनिक परियोजनाओं पर काम किया है।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच चुका है। यहां मुख्यमंत्री गहलोत जी को भी पता है कि कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आजकल गहलोत जी आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए। पहले तो भाजपा सरकार बनने की बात स्वीकार करने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं राजस्थान के हर गरीब को गारंटी देता हूं कि उसका पक्का घर होगा। अब तक चार करोड़ घर बना दिए गए हैं और जिनके नहीं बने हैं, उनका काम जारी है। जल्द ही उन्हें भी पक्की छत मिलेगी। जिनका घर अब तक नहीं बना है उन्हें बता देना कि मोदी ने पक्का घर बनाने की गारंटी की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हर घर में नल से जल पहुंचाने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 लाख घरों तक पानी पहुंच गया है। अगर, यहां कुर्सी बताओ सरकार नहीं होती तो अब तक काम पूरा हो गया था। जैसे ही प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी इसका काम तेजी होगा और घर तक पानी पहुंचेगा।

‘भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जरूर होगी कार्रवाई’
पीएम मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार बनने के बाद जनहित की किसी योजना को हम रोकेंगे नहीं, बल्कि उसको अच्छा और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि जिस-जिस ने यहां भ्रष्टाचार किया है, गरीबों के पैसे लुटे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। यह भी मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कह रहा है कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न को लेकर राजस्थान बदनाम हो रहा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन चला नहीं पाए। उन्होंने कहा कि गहलोत सोते-जागते और खाते-पीते सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में। पीएम ने कहा कि लेकिन, कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश को लूटने में खूब एकजुटता दिखाई है।

पीएम मोदी ने उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा राजस्थान में कभी नहीं हुआ। कपड़े सिलाने के बहाने टेलर का गला काट दिया गया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। लेकिन, कांग्रेस की सरकार को इसमें भी राजनीति दिखाई दी। ये लोग त्योहारों पर प्रतिबंध लगाते हैं। इसलिए राजस्थान की जनता कह रही है कि भाजपा आएगी और कांग्रेस जाएगी।

‘भाजपा आएगी, पत्थरबाजी रुकवायेगी’
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान बड़े विश्वास और भरोसे से कह रहा है – भाजपा आएगी, गुंडागर्दी जाएगी। भाजपा आएगी, दंगे रुकवायेगी। भाजपा आएगी, पत्थरबाजी रुकवायेगी। भाजपा आएगी, बेईमानी रुकवायेगी। भाजपा आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी। भाजपा आएगी, रोजगार लाएगी। भाजपा आएगी, समृद्ध राजस्थान बनाएगी।

सांवलिया सेठ मंदिर में किए दर्शन
प्रधानमंत्री चित्तौड़ में कार्यक्रम में शामिल होने से पहले चित्तौड़ के पास स्थित भगवान श्री कृष्ण को समर्पित सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही राजस्थान की खुशहाली और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांवलिया जी के मंदिर में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने का काम किया है।

Exit mobile version